हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

 रेणुकूट। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बिड़ला इण्टर कॉलेज, म्योरपुर में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम, हिण्डालको संस्थान के क्लस्टर हेड  एन. नागेश के मार्गदर्शन एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख श्री अविजीत के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को ड्राइविंग और यातायात के नियमों को पालन करने को लेकर जागरुक करना था।

हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी सुभाषीश चक्रवर्ती ने अपने सम्बोधन में कहा कि जैसे ही हम सड़कों पर उतरते हैं हम जीवन की यात्रा पर निकल पड़ते हैं, जहां हर मोड़ को हम अपने भाग्य के साथ जोड़ लेते हैं। लेकिन इसे भाग्य से न जोड़कर हम जागरूकता से हालात को अपने पक्ष में कर सकते हैं। गाड़ी चलाते समय गति सीमा एवं सडक पर नजर रखकर हम सभी सड़क मार्ग को सुरक्षित मार्ग बना सकते हैं। आइए सुरक्षित कल के लिए सड़क सुरक्षा को एवं सावधानी से गाड़ी चलाये क्योकि जो जीवन हम बचाते हैं वह हमारा अपना हो सकता है।

तो आइए हम अपने सोच में बदलाव करें और सडक सुरक्षा को अपना अंतिम गंतव्य बनाएं, जहां हर यात्रा सुरक्षित हो और हर आने वाले नव जीवन का उत्सव हो। हिण्डाल्को सेफटी विभाग के राजकुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग कर एक जिमेदार नागरिक बनने का गौरव प्राप्त करें। इस आयोजन में कुल 220 बच्चों के साथ षिक्षकगणों ने भी प्रतिभाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.