सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को 7 सीटें तथा समाजवादी पार्टी को 2 सीटें प्राप्त हुई। एनडीए के 7 सीट में एक मीरापुर सीट थी जिसपर राष्ट्रीय लोकदल के सिम्बल पर मिथलेश पाल जी चुनाव लड़ी थी जो लगभग 30000 वोटों से उपचुनाव में जीत दर्ज की। इस सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन के साथ रालोद के चंदन चौहान जी जीते थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी जिसपर रालोद ने एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़कर पुनः जीत दर्ज की।
मीरापुर उपचुनाव में रालोद अपनी सीट बचाने में कामयाब रहा। उपचुनाव का परिणाम आने के बाद जब युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव श्री अभय पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह जीत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री आदरणीय जयंत चौधरी जी के भाईचारे, युवाओं में कौशल विकास के जरिए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने तथा किसानों के साथ उनकी समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा खड़े होने के साथ ही योगी-मोदी की डबल इंजन की सरकार के विकास परक कार्यों तथा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होती जनता के आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव तो सिर्फ 2027 के विधानसभा चुनाव की नींव है, इसी से 2027 विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत की इबारत पुनः स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी।