रिमझिम रिमझिम,बरसे बदरिया, चूवे भोला तोहरी झोपड़ियां ना,

Spread the love

शक्तिनगर (सोनभद्र)। के.औ.सु.ब इकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर में संरक्षिका प्रोग्राम का आयोजन  रेखा पांडे की अध्यक्षता में सावन के रिमझिम फुहार के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संरक्षिका सदस्य दीप्ति चौधरी, रागिनी श्रीवास्तव, पिंकी यादव एवं सभी मेंबर द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और भजन कीर्तन के बाद वृक्षारोपण किया गया। संरक्षिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा पांडेय ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को सार्थक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने आग्रह किया कि सभी लोग अपने आस-पास पौधरोपण करें और हरित पृथ्वी बनाने एवं सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जागरूकता बढ़ाएँ।

इसके बाद संरक्षिका सदस्य दीप्ति चौधरी ने कहा कि ये वृक्षारोपण महाअभियान हमारे पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ संगठित प्रयासों का प्रतीक है। पेड़ पौधों को लगाना है,पर्यावरण को बचाना है। जिससे क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण का माहौल बना रहे। इसके बाद मेहंदी लगाने का कार्यक्रम किया गया और इसके साथ-साथ कजरी का भी लुफ्त लिया गया। इसके बाद संरक्षिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा पांडेय और संरक्षिका सदस्य दीप्ति चौधरी द्वारा गिफ्ट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का समापन रिमझिम रिमझिम,बरसे बदरिया, चूवे भोला तोहरी झोपड़ियां ना, भीगेला ये शिव मोर चुनरिया ना, चले जाईब नईहर नगरिया ना, इसी स्लोगन के साथ समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.