रिहंद स्टेशन वर्ष 2022 का अभिनंदन केक काट किया

Spread the love

बीजपुर,  सोनभद्र/  एनटीपीसी स्टेशन के प्लांट परिसर में नए वर्ष 2022 का अभिनंदन केक काट कर किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित  मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद )  देबब्रत पॉल ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2021 हमारे रिहंद स्टेशन के लिए उपलब्धियों से भरा रहा । उन्होने उपस्थित लोगों के समक्ष रिहंद स्टेशन की उपलब्धियों को भी गिनाया । उन्होने रिहंद स्टेशन के उपलब्धियों के लिए स्टेशन कर्मियों एवं उनके परिजन के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी ।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (प्रचलन एवं अनुरक्षण)  एके चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (अनुरक्षण)  ए के पपनेजा, सीएमओ  रेनू सक्सेना,विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण तथा बड़ी तादात में स्टेशन के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published.