रिहंद व आस-पास के ग्रामीणवासियों ने उठाया दो दिवसीय आनंद मेले का लुत्फ़ 

Spread the love

बीजपुर,। एनटीपीसी रिहंद की स्वयंसेवी संस्था वर्तिका महिला मण्डल समिति द्वारा रिहंद महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए गए दो दिवसीय आनंद मेले के दूसरे दिन हजारों की तादात में रिहंद व उसके समीपवर्ती ग्रामीणों ने जमकर लुत्फ़  उठाया।

आनंद  मेले में आयोजित विभिन्न आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम में कबीर गायन, 19 छत्तीसगढ़ी वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी की प्रस्तुतियों ने अतिथियों तथा दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी के साथ तंबोला एवं लकी ड्रा के विजेताओं की घोषणा भी की गयी।

मेले के दूसरे दिन लगे विभिन्न खाद्य पदार्थों के स्टालों के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद मेले में भ्रमण करने वाले दर्शकों ने चखा। इसके अतिरिक्त मेले में विभिन्न जनजाति खाद्य एवं महुआ लड्डू, लोह एवं ढोक्करा शिल्प, लकड़ी एवं सुपाड़ी खिलौने, आदिवासी जेवर, बांस शिल्प इत्यादि संबंधी स्टाल पर दर्शकों की काफी भीड़ देखी गई।

“सशक्त नारी, सशक्त भारत” की थीम पर आयोजित इस मेले स्थल पर सभी वर्गों के लोगों के मनोरंजन एवं खान-पान के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। उपस्थित अतिथियों एवं अन्य लोगों नें गेम्स एवं फन के साथ मेले का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता, महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिति श्रीमती अनीता मेदीरत्ता, विभागाध्यक्षगण, वर्तिका महिला मण्डल समिति की अन्य पदाधिकारी महिलाएं, विभिन्न यूनियन व एशोसियन के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.