सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, जनहित गारंटी कानून के सम्बन्ध में दी गयी सहायता

Spread the love

साप्ताहिक परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये

वाराणसी/ साप्ताहिक परामर्श शिविर का आयोजन सूचना का अधिकार अभियान उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को शिवपुरवा मोहल्ले में विद्या भवन में किया गया. इस शिविर में सूचना का अधिकार कानून, शिक्षा का अधिकार कानून , खाद्य सुरक्षा कानून , पथ विक्रेता संरक्षण कानून जनहित गारंटी कानून और असंगठित मजदूरों के पंजीकरण जैसे जनहित के मुद्दों पर आमजन को परामर्श दिया गया.

शिविर के प्रारम्भ में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, इस अवसर पर अभियान के सह संयोजक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा की स्वामी जी के सन्देश आज भी युवाओं के लिए व्यावहारिक हैं. उन्हें अपने अधिकारों साथ साथ कर्तव्यों और दायित्वों के बाबत भी सचेत रहना होगा. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय सिंह ने बताया शिक्षा के अधिकार के तहत निःशुल्क शिक्षा हेतु निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जा रही है. अभियान से जुड़े राजकुमार पटेल ने बताया कि प्रति सप्ताह गुरूवार को इसी स्थान पर दो घंटे का शिविर रहेगा. आवश्यकतानुसार विभागों के सामने , तहसील, ब्लाक, जिला मुख्यालय पर भी शिविर लगाये जायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.