सकलडीहा, चंदौली। अच्छी शिक्षा प्राप्त करना हर गरीब बच्चों का अधिकार है, इसलिए आवश्यक है कि सभी अभिभावक माता-पिता अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल नईबाजार मे ही दाखिला कराना चाहिए इसलिए कि यहा के शिक्षा से बच्चों का चौमुखी विकास होगा। उक्त बातें रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह “काका” ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है इस विद्यालय में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में अच्छे संस्कार देने के लिए विद्यालय के अध्यापक दिन रात मेहनत करते हैं उसी मेहनत का परिणाम है कि कम समय में बच्चों को अच्छा ज्ञान प्राप्त हो रहा है जो चंदौली जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार मेहनत के साथ विद्यालय के बच्चों को पढ़ाया जाता रहा तो इस विद्यालय के बच्चे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया मे अपना नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रबन्धक अमित कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान कहा कि विद्यालय अब तक कक्षा आठ तक चल रहा था परंतु आगे इंटरमीडिएट के कक्षाओं को भी इंग्लिश मीडियम के तहत चलाया जाएगा। इस मौके पर सभी अभिभावक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीके गुंजन ने किया।