ईसीएल मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन

Spread the love

आसनसोल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय से अप्रैल माह, 2023 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के सम्मान मेँ आज सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस माह ईसीएल मुख्यालय से तीन अधिकारी एवं तीन कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहें है । सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों में नगेन्द्र मिश्रा मुख्य प्रबंधक (खनन),  उदय कुमार पाल मुख्य प्रबंधक (खनन) (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) तथा  कौशिक बंद्योपाध्याय उप प्रबंधक (वित्त) एवं कर्मचारियों में  चितरंजन माजी कार्यालय अधीक्षक,  अशोक कुमार राम हेड सिक्योरिटी गार्ड एवं  सरस्वती देवी आया संक्टोरिया हॉस्पिटल, शामिल हैं।  

कार्यक्रम में उपस्थित ईसीएल के निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम के साथ निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं, निदेशक (तकनीकी) संचालन  नीलाद्रि राय ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके द्वारा कंपनी को दिये गये योगदान के लिए सराहा तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की । इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.