एसईसीएल मुख्यालय में 6 सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई

Spread the love

विलासपुर । एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में 6 सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का आयोजन सीएमडी कक्ष में हुआ, जहां उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार और भुगतान चेक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख और कर्मचारी मौजूद रहे।

सम्मानित कर्मियों में सी.के. साहू (महाप्रबंधक, सिविल), प्रकाश चंद्रा (महाप्रबंधक, खनन), बसंत कुमार सिन्हा (महाप्रबंधक, योजना एवं परियोजना), अशोक कुमार गुप्ता (मुख्य प्रबंधक, पर्यावरण), मानिक चंद्रा गुहा (सुपरवाइजर, टेलीकॉम), और विजय कुमार गुप्ता (सुरक्षा निरीक्षक) शामिल थे।

सीएमडी ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को कंपनी की सफलता का आधार बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी कंपनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए टीमवर्क और निष्ठा को एसईसीएल की विशेषता बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (कार्मिक) वरुण शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.