एनटीपीसी मौदा में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस 

Spread the love

 नागपुर। एनटीपीसी मौदा में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें  ए के मनोहर ,परियोजना प्रमुख ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने एनटीपीसी मौदा की हालिया उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे कंपनी अफोर्डेबल बिजली उपलब्ध कराने और हरित ऊर्जा की ओर बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है एवं एनटीपीसी का देश को उजागर करने और प्रगति की ओर ले जाने में कंपनी के योगदान से सभी को अवगत कराया।  

मुख्य अतिथि द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बल और टाउनशिप सुरक्षा प्लाटूनों का निरीक्षण किया गया जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें बाल भवन और एनटीपीसी भवंस विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से देश के वीर सपूतो, शहीदों और सैनिको को श्रद्धांजलि दी।  

केंद्रीय उद्योगिक सुरक्षा बल और टाउनशिप सिक्योरिटी गार्ड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट की प्रस्तुति की।  सुरक्षा बल के जवानो द्वारा सेल्फ डिफेन्स और फायर यूनिट द्वारा आकर्षक डिस्प्ले दर्शाया गया।  इस अवसर पर कर्मचारियों को मेधावी पुरुस्कार, मेधा प्रतियोगिता के विजेताओं और एनटीपीसी स्थापना दिवस के प्रतिभागिओ को पुरुस्कार वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.