एनटीपीसी दादरी में नेत्र चिकित्सा शिविर में 284 मरीजों का पंजीकरण

Spread the love

गाजियाबाद। कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ 19 फरवरी, 2024 को जागृति समाज की अध्यक्षा,  राधिका राव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में सीएमओ एनटीपीसी दादरी  डा आलोक कुमार ने बताया की ये एनटीपीसी दादरी का 30वां नेत्र चिकित्सा शिविर है और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समीवर्ती ग्रामों के अधिकतम लोग इस शिविर में लाभ उठाने आये है। 

इस शिविर में समीपवर्ती क्षेत्रों के कुल 284 मरीजों का पंजीकरण हुआ। इस शिविर में एनटीपीसी दादरी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक कुमार के कुशल नेतृत्व में स्थानीय अस्पताल के डाक्टरों एवं आई केयर आई हास्पीटल, नोएडा की विशेषज्ञ टीम द्वारा मरीजों की जांच कर लैंस प्रत्यारोपण विधि से उनका आपरेशन किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में जागृति समाज की उप अध्यक्षाएं सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण और जागृति समाज सदस्याएं उपस्थित थे। इस 06 दिवसीय शिविर में आपरेशन एवं मरीजों की देखभाल  आई केयर आई हास्पीटल, नोएडा में उनके विशेषज्ञों की टीम द्वारा कि जायेगी। शिविर का समापन 24 फरवरी, 2023 को होगा। यह  कार्यक्रम एनटीपीसी दादरी अस्पताल के सीएमओ  डा आलोक कुमार एवं एनटीपीसी दादरी के मानव संसाधन के अंतर्गत कारपोरेट सामाजिक दायित्व के विल्सन अब्राहम, अपर महाप्रबंधक एवं ऋतेश भारद्वाज, उप महाप्रबंधक के नेतृत्व  में  कराया  जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.