औरंगाबाद । सुदीप नाग, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, पूर्व-I, एनटीपीसी ने बीआरबीसीएल के दौरे पर स्टेशन के परिचालन प्रदर्शन की समीक्षा की। बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि प्रकाश ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में श्री नाग का स्वागत किया।
श्री सुदीप नाग ने संयंत्र के व्यापक दौरे में भाग लिया और इसके संचालन के विभिन्न पहलुओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा। इस दौरान उन्होंने सभी महाप्रबंधकों व अन्य विभागाध्यक्षों सहित परियोजना समीक्षा बैठक की। समीक्षा करते हुए उन्होंने परियोजना की कार्य संस्कृति की प्रशंसा की व साथ ही परियोजना के संचालन में नए आयामों को हासिल करने हेतु विभिन्न सुझाव दिए। नाग ने संयंत्र संचालन के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा मापदंडों के महत्व पर जोर दिया । उन्होंने संचालन के सभी पहलुओं में निरंतर सुधार के महत्व पर चर्चा की।
श्री नाग ने उत्कृष्टता की खोज में प्रौद्योगिकियों और सर्वोत्तम प्रथाओं को आगे बढ़ाने के लिए बीआरबीसीएल द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उनकी यात्रा ग्राहक संतुष्टि, कर्मचारी विकास और सतत विकास पर नए सिरे से ध्यान देने के साथ, ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी के रूप में बीआरबीसीएल की स्थिति को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुई।