जिले में जी 20 की तैयारीयों को लेकर प्रशासन एवं प्रबुद्धजनों, विभिन्न संगठनों की कमिश्नरी सभागार में हुयी बैठक

Spread the love

वाराणसी। कमिश्नरी सभागार में जी 20 की तैयारीयों को लेकर जिलाधिकरी एस रामलिंगम के नेतृत्व में बुधवार को बैठक हुयी। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रसाशन और शहर के विभिन्न संगठनो को एक साथ मिलकर शहर में G20 के संबंध में क्या क्या सुन्दरीकरण किया जा सकता है उसका रूप रेखा तैयार कराना था।  जिलाधिकारी ने शहर के प्रबुद्धजनों एवं विभिन्न संगठनो से अपील की शहर की सुन्दरीकरण में अपनी सहभागीता सुनिश्चित करें तथा बढ़चढ़ के होने वाले कार्याें में हिस्सा लें।

जिलाधिकारी ने बताया कि आज G20 संबंधित शहर के हमारे प्रबुद्ध जन के साथ बैठक हुई। जो विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण है उनको बुलाकर हम लोग शहर में क्या-क्या ब्यूटीफिकेशन का काम कराया जा सकता है उसके संबंध में विचार करने हेतु उनको और यह गाइडलाइंस है उनको इस संबंध मे अवगत चर्चा में ये पाया गया जो मुख्य मार्ग है हमारे शहर के और मुख्य लैंड मार्क है शहर से सटा हुआ है जो घरों है और हमारे जो घाट है इनको कैसे हम लोग और सुंदर कराया जा सकता है इनकी एक कलर कोडिंग थीम बेस्ड पेंटिंग हो जाएगी अलग-अलग टीम के टीम हो जाएगा ताकि शहर में जो भी आते हैं उनको एक भव्यता दिखे और सुंदरता है भव्यता आ जाएगा इसमें विभिन्न संस्था के लोग ने अपनी सहमति जतायी और हमने जो एक्सपोर्ट्स फाइन आर्ट से जुड़े हुए है उन्हें शामिल किया है घर हो या संस्था के बिल्डिंग सकते हैं एक रूपता रहेगी उसके ऊपर कुछ चॉइस दिया गया है जिससे सुंदरता और बढ़ जाएगा ।  जैसे आपको जयपुर पिंक सिटी के रूप में जाना जाता है एक अलग अलग सुंदरता है यह और बढ़ जाएगा इस मीटिंग में नगर निगम, वाराणसी विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग और प्रशासन के सभी लोग उपस्थित थे ।

     शहर के सभी काशी की जनता से प्रशासन की ओर से अपील करना चाहता हूं जैसे हमारी परंपरा है कि अतिथि देवो भव बाहर से जो लोग आते हैं वह हमारे अतिथि हैं और वहां से वापस जाते समय का अच्छा अनुभव लेकर जाएं और जब काशी में आते हैं काशी को हम जितना अच्छा दिखा सके उतना बेहतर है इसमें बनारस की सहभागिता आवश्यकता है इसलिए मैं अपील करता हूं कि इस अभियान में जन आंदोलन के तौर पर लेकर सबकी सहभागिता बने। इस बैठक में वी.सी-वी डी ए अभिषेक गोयल, नगर आयुक्त – प्रणय सिंहजी, मुख्य विकास अधिकारी, पर्यटन उप निदेशक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.