CAA को लेकर अमित शाह ने कहा- ये कभी नहीं होगा वापस

Spread the love

नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लेकर केंद्र सरकार नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है, जिसके बाद ये देश भर में लागू हो चुका है। विपक्षी दल लगातार का के विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी से लेकर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी इसके विरोध में उतरे हुए है। विपक्षी दलों को लेकर अमित शाह ने कहा है कि उनके पास कोई और काम नहीं है। केंद्र सरकार CAA को कभी वापस नहीं लेगी।

CAA को लेकर पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने ऐलान किया है कि वो इस कानून को कभी राज्यों में लागू नहीं होने देंगे। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी तरह का उल्लंघन नहीं करता है। ऐसे में सरकार इसे वापस नहीं लेगी। केंद्र सरकार के पास कानून बनाने और उसे लागू करने का अधिकार है। उन्होंने विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया कानून रद्द नहीं होगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में जो दल इसका विरोध कर रहे हैं लोकसभा चुनाव होने के बाद सभी इसका समर्थन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.