चहनिया, चंदौली । बेसिक विभाग से मान्यता लेकर निजी विद्यालय संचालित करने वाले 137 विद्यालय के मान्यता को रद्द करने के लिए विभाग तैयारी कर रही है जिसके बाद लाखो रुपये से बहुमंजिला इमारत तैयार कर उसमें विद्यालय का संचालन कर रहे लोग पूरी तरह से अवैध हो जाएंगे। विद्यालय पर इस तरह की कार्यवाही महानिदेशक शिक्षा के निर्देश पर हो रही है ।
ब्लाकवार विद्यालय की सूची
निजी विद्यालयो में शिक्षा की गुणवत्ता व संसाधन की जानकारी के लिए सरकार ने यू डायस प्लस 2023 पर सभी जानकारी देनी थी। लेकिन विद्यालय संचालको द्वारा यह जानकारी शाशन को उपलब्ध नही करायी गयी। इस विद्यालय संचालको से शासन ने स्कूल प्रोफाइल, विद्यालय के सुविधा, शिक्षक की संख्या आदि का आकंड़ा मांगा था। लेकिन विद्यालय संचालको द्वारा समय ब्यतीत होने के बाद भी कोई जानकारी उपलब्ध नही कराया गया। विद्यालय संचालको के मनमानी पर जनपद के 137 विद्यालयों पर कर्यवाही की तलवार लटक रही है। जिसमें सदर ब्लाक के 06, बरहनी के 11, चहनियां के 29, चकिया के 19 , धानापुर के 19 डीडीयू नगर 23 व सकलडीहा में 20 ऐसे विद्यालय है जिनकी मान्यता समाप्त करने की योजना बन रही है।
विद्यालय संचालकों ने नही दी जानकारी- बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक शिक्षा के द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों से यू डायस पर जानाकरी मांगी गई थी। जो नियत तिथि तक संचालको द्वारा नही दिया गया। इसके लिए कई बार नोटिस भी दिया गया। लेकिन प्रबंधक द्वारा लापरवाही बरती गई। जिससे महानिदेशक शिक्षा को अवगत कराया गया। ऐसे लोंगो पर कार्यवाही का आदेश मिला।