चंदौली ।राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामशीष राय के आह्वान पर प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत काशी प्रांत अध्यक्ष सम र नाथ सिंह यादव एडवोकेट के नेतृत्व में जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के ओसी को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम का 5 सूत्रीय मांग पत्र देकर मांग किया कि बे मौसम बोला ओला ओलावृष्टि से किसानों किसानों की फसल चौपट वह आकाशीय बिजली गिरने से अकाल मृत्यु के शिकार हुए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख की आर्थिक सहायता तथा परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए।
फसलों रवि, दलहन ,सरसों आदि के नुकसान पर सर्वे कर मुआवजा दिया जाए आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है और मुआवजा दिया जाए। काशी प्रांत के अध्यक्ष समर नाथ सिंह यादव ने कहां की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रीमियम जमा करना तो बेहद आसान है लेकिन बीमा दावा क्लेम मिलना बहुत कठिन है सन 21 22 मैं 41 लाख 47 हजार किसानों का नुकसान का आवेदन पड़ा मिला केवल 10 लाख 12 हजार सन 22 23 में 40 लाख 80 हजार क्लेम का आवेदन पड़ा मिला 9 लाख 3000 लोगों को अन्य किसानों का पैसा आज तक नहीं मिला। चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं ।जिला अध्यक्ष शिव कुमार पटेल ने कहा कि फसल बीमा व अन्य विशेष योजना का लाभ किसानों को तत्काल दिया जाए। नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि खाद कीटनाशक दवा बीज आदि का दाम इतना ज्यादा बढ़ गया है कि खेती करना किसानों के लिए मुश्किल हो गया है ऊपर से किसानों को इतना कम मुआवजा तय किया जा रहा है की उनका कोई लाभ नहीं मिल रहा है सर्वे में भी अधिकतर किसानों को छोड़ दिया जा रहा है प्रतिनिधिमंडल में समर नाथ सिंह यादव एडवोकेट शिव कुमार पटेल भागवत नारायण चौरसिया नखडू यादव मुन्ना, यादव कैलाश विश्वकर्मा आदि लोग थे।