रेंजर मकसूद हुसैन की कार्रवाई : हरा पेड़ काटने पर दो को भेजा  जेल, कोर्ट ने नहीं दी जमानत‌

Spread the love

दो मोटरसाइकिल जब्त, अज्ञात लोगों के विरुद्ध हुआ मुकदमा 

 नौगढ़ / चंदौली जिले के तहसील नौगढ के  अन्तर्गत जयमोंहनी वन क्षेत्र से अवैध रूप से पेड़ काटने वाले दो लकड़ी  तस्करों को वन विभाग की टीम ने जंगल से गिरफ्तार किया। वन विभाग ने बरामद दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर दिया है।‌ जबकि दो अभियुक्त भागने में कामयाब हो गए। वनक्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया के समक्ष पेश किया यहां से उन्हें जेल भेजा गया। 

आपको बता दें कि वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन सोमवार को तड़के सुबह अमदहां कंपार्टमेंट नंबर 10 के पश्चिमी जयमोंहनी वीट में गश्त पर निकले हुए थे।‌ इसी दौरान बीच  जंगल से चार -पांच व्यक्ति दो मोटरसाइकिल पर लकड़ी लादकर आते हुए दिखाई पड़े, वन विभाग के सदल बल को देख अभियुक्त मोटरसाइकिल जंगल में छोड़कर भागने लगे। 

वन विभाग की टीम ने घेराबंदी करके जंगल के अंदर भाग रहे गुलाब पुत्र फूलचंद राम निवासी नरकटी तथा राजकुमार पुत्र रामचंद्र निवासी गोलाबाद थाना नौगढ़ को कुल्हाड़ी के साथ वन कर्मियों ने पकड़ लिया और रेंज कार्यालय ले आए। दोनों अभियुक्तों को वन विभाग ने 1927 की धारा 26 के अंतर्गत 41/42 में निरुद्ध किया है। वही भागने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध वन अपराध का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी हेतु वन विभाग की टीम दबिश दे रही है। वन विभाग की टीम में वन दरोगा ओंकार शुक्ला, वनरक्षक आदित्य सिंह निर्भय सिंह चंद्रशेखर यादव समेत अन्य वनकर्मी मौजूद थे। ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published.