नौगढ़ के देवखत गांव में भारी बारिश से रामरति का ढह गया कच्चा मकान, घायल होने पर पहुंचीं अस्पताल 

Spread the love

 नौगढ़ । चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  रविवार को भारी बारिश के कारण देवखत गांव में एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे एक वृद्ध महिला घायल हो गई। घायल महिला को पास के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि देवखत गांव में भोर से ही बारिश हो रही थी, जो दिन में तेज हो गई। इसी दौरान, गांव की रामरति अपने घर के आंगन में में काम कर रही थीं, जबकि उनके पति खेत में गए हुए थे। तेज बारिश के बीच अचानक मकान गिरने लगा, जिससे रामरति चिल्लाने लगीं। उनके शोर को सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। हालांकि, इस दौरान उनके हाथ-पैर में चोटें आईं, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया।

**कच्चा मकान ढहने से नुकसान:**  

मकान ढहने के कारण परिवार के अनाज, बर्तन, चारपाई और बिस्तर भी मलबे में दबकर नष्ट हो गए। इससे परिवार को भारी नुकसान हुआ है।

**शिकायत और सत्यापन:**  

पीड़ित परिवार ने इस घटना की लिखित शिकायत एसडीएम से की है। एसडीएम  कुंदन राज कपूर ने लेखपाल को भौतिक सत्यापन के लिए घटनास्थल पर भेजा। सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर परिवार को दैवीय आपदा अहेतुक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.