बाबा कीनाराम जन्मस्थली रामगढ़ में हुआ रामलीला समिति का चयन

Spread the love

चहनिया, चंदौली । क्षेत्र के रामगढ़ गांव स्थित वैष्णो रामशाला में ब्यास शोभनाथ पांडेय व वरिष्ठ समाज सेवी राधेश्याम पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक  आयोजित की गयी जिसमे सर्व सम्मति से 15 सदस्यीय रामगढ़ रामलीला कमेटी तथा 15 सदस्यी पात्र चयन समिति का चयन हुआ। रामगढ़ रामलीला चयन समिति संरक्षक मण्डल प्रभुनाथ पांडेय,सुधीन्द्र पाण्डेय,राजकुमार सिंह,राजेश सिंह,संदीप पाटिल, ऋषिकेश यादव,अमृत प्रकाश सिंह की देश रेख में इस वर्ष कार्य करेगी ।

  रामलीला 28 सितंबर को श्री रामचन्द्र जी का मुकुट पूजा तथा नवरात्रि पर  रामलीला मंचन व दशहरा पर बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ के समीप लगने वाले विशाल मेला में रावण व मेघनाद के बनने वाले विशाल पुतले तथा रामलीला में होने वाले वित्तीय ब्यवस्था के नियंत्रण के लिए 15 सदस्यो तथा पात्रो के चयन हेतु 15 सदस्यों की चयन समिति बनायी गयी ।

इस बार रामलीला कराने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी का चयन हुआ जिसमें ,बच्चन सिंह,रमेश सिंह फौजी तथा कोषाध्यक्ष ऋषिकेश यादव की अगुवाई में में समिति कार्य करेगी इसके अलावा 15 सदस्यो की  पात्र चयन समिति राजेश कुशवाहा,रोहित गुप्ता,अनुज यादव ,अभिषेक पाठक,अशुतोष सिंह, जय सिंह की देख रेख में कार्य करेगी ।  चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से अवधेश सिंह मालिक,अवधेश सिंह लूसन, रविन्द्र सिंह,राजेन्द्र श्रीवास्तव,शिवदत्त पांडेय,अकरम अली,संदीप बरनवाल,विकास सिंह, उमेश कुशवाहा,विनय सिंह,मोनू पांडेय,सुशांत सिंह,रामकृपाल सिंह,मुलायम यादव , आशीष पांडेय, त्रिभुवन सिंह , अर्पित पांडेय,प्रफुल्ल श्रीवास्तव,अभिषेक सिंह,अर्जुन सिंह,विनय पाठक,चंद्रमा मौर्या ,अवधेश पांडेय,पप्पू माली,मन्नू विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.