अहरौरा, मिर्जापुर/ क्रय विक्रय सहकारी समिति अहरौरा का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ जिसमें 6 मत पाकर रामधनी सिंह क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष पद पर विजयी हुए वही दूसरे स्थान पर राजेश कुमार सिंह रहे जिन को 5 मत मिले । इसके साथ ही चार लोगों को बैंक डेलिगेट चुनकर भेजा गया । अहरौरा में स्थित सहकारी समिति के क्रय-विक्रय केंद्र के अध्यक्ष पद का चुनाव मिर्जापुर एवं सोनभद्र जनपद से मिलाकर कुल 11 डेलीगेट द्वारा किया जाता है ।
बता दें कि जनपद के 10 डेलीगेट का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ था और एकमात्र जमालपुर से अहरौरा क्रय विक्रय समिति के डेलीगेट का चुनाव कल बुधवार को भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ था जिसमें 27 मत पाकर रामधनी सिंह डेलीगेट चुने गए थे वहीं गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में रामधनी सिंह एवं राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने प्रत्याशी थे जिसमें रामधनी सिंह ने तख्तापलटते हुए 6 मत पाकर विजय पताका फहराया वहीं राजेश कुमार सिंह को मात्र 5 मत मिले ।
उपसभापति पद पर अमित सिंह 6 मत पाकर विजयी रहे प्रेमशंकर सिंह को 5 वोट मिला और वह दूसरे स्थान रहे। इसके बाद बैंक डेलिगेट के लिए उपेंद्र प्रकाश सिंह, बालेश्वर सिंह, प्रशांत भास्कर पांडेय, आकाश भारतीय , डेलीगेट चुने गए। रामधनी सिंह के जीत पर लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी बधाई देने वालों में उपेंद्र प्रताप सिंह ,सतीश चंद्र सिंह ,जय गोपाल ,शारदा सिंह, सागर सिंह ,रघुनाथ सिंह, प्रमोद सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,दिनेश सिंह , अरविन्द कुमार त्रिपाठी,भारतीय जनता पार्टी अदलहाट मंडल मंडल अध्यक्ष बैजनाथ प्रजापति , अहरौरा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह अग्रहरी सहित अन्य लोग शामिल रहे ।