जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ द्वारा घर-घर तिरंगा हेतु रैली

Spread the love

 चहनिया, चंदौली । जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ जिला चंदौली द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर *आजादी के अमृत महोत्सव* कार्यक्रम के अंतर्गत  प्रधानाचार्य व अध्यापकों के दिशा निर्देशन में एक रैली विद्यालय से होते हुए बैराठ गांव में जन जागरूकता फैलाते हुए रामगढ़ बाबा किनाराम आश्रम तथा रामगढ़ होते हुए संपन्न हुई।

   इस दौरान विद्यालय के अध्यापक एवं विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लिए हुए *भारत की पहचान तिरंगा हर घर की है शान तिरंगा*। *तीन रंग का प्यारा झंडा हर घर में लहराएगा* । *हर घर तिरंगा फहराएंगे आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे* आदि नारों के साथ तथा देश भक्ति गीत व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान एवं उनकी याद में नारों के उद्बोधन के साथ यह रैली क्षेत्र में जन जागरूकता पैदा करने के लिए एवं आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के जश्न को  धूमधाम से मनाने के लिए संपादित की गई । इस दौरान  विद्यार्थी बहुत उत्साहित थे तथा आम जनमानस ने भी उनका  मनोबल बढ़ाया तथा ग्रामीणों ने तालियों के साथ स्वागत किया व संकल्प लिया कि आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह ने किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री मुन्ना लाल पटेल, सुश्री निरंजना यादव,सुश्री अर्चना यादव, सुश्री इंदु शर्मा,सुश्री रश्मि कुमारी, डा.शंकर कुमार चौधरी, के.सी.चौबे, ए.के.पटेल,आर.के.सिंह आर.के.पांडे प्रवीण कुमार,सीबी सिंह, राजेश कुमार, विनोद कुमार अभिमन्यु सिंह आदि ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया और विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.