केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले को ‘‘अत्यंत निंदनीय’’ करार दिया गया है। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार की शाम उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके कारण बस कथित तौर पर खाई में जा गिरी।
इस घटना में 9 लोगों की बुरी तरह से मौत हो गई और 33 अन्य तीर्थयात्री घायल हो गए हैं। राजनाथ सिंह ने X पर कहा की, ‘‘जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला बेहद निंदनीय है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।