सकलडीहा। पतंजलि योगपीठ एव भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वाधान मे मंगलवार को क्षेत्र के नादी निधौरा स्थित हनुमानगढ़ मौनी बाबा सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में तीन दिवसीय निशुल्क योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योगाचार्य राजेश योगी जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग मनुष्य को अच्छे कर्म के प्रति आकर्षित करता है साथ ही साथ योग करने वाला हर योगी स्वस्थ रहता है उसके जीवन में सदैव खुशियां रहती है ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहाकि जिस तरह मनुष्य लोभ मोह ईर्ष्या द्वेश से वशीभूत होकर अपने अस्तित्व को मिटाने पर तुला है यह दुनिया के लिए चिंतनीय प्रश्न है, मनुष्य भौतिक जगत का विकास करते-करते अपने मूल धर्म को विनाश की तरफ ले जा रहा है।
इसके पूर्व की योगी जी ने शिविर में उपस्थित सैकड़ो लोगों में विभिन्न आयाम प्राणायाम के तौर तरीकों से योग के गुण सिखाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम व्यवस्थापक अजय जायसवाल, वैद्य देवशरण जी, संतोष यादव, गौतम कुमार, अजय पांडे आदि लोग मौजूद रहे।