मध्य प्रदेश। आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृह राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्र जिला मुरैना के जौरा क्षेत्र में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार महेश्वरी की माता की तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में उनके आवास पहुंच सम्मिलित हुए। इसी कड़ी में वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला समर्थकों संग हेलीपैड पर पहुंच मुख्यमंत्री एवं गृह राज्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किए। समर्थकों में नागेश शर्मा; सुनील त्यागी; सुनील सिंघल, नगर पालिका अध्यक्ष; उर्मिला त्यागी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा एवं भावना जालौन महामंत्री समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।