अवर अभियंता सरकार की रीढ़: मंत्री कुवर ब्रजेश सिंह
लखनऊ । उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का मण्डलीय अधिवेशन डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन लोक निर्माण विभाग के प्रेक्षागृह में सम्पन हुआ। अधिवेशन में अवर अभियंताओं की ज्वलत समस्यों पर चर्चा उनके निदान पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिवेशन में निर्वाचन अधिकारी पूर्व अध्यक्ष महासंघ इं. एस.पी.. मिश्रा और सहायक चुनाव अधिकारी इं. अनिल कुमार पाण्डेय के समक्ष हर पद पर एक-एक नामांकन आने के बाद निर्विरोध चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष पद पर पुनः इं. राजर्षि त्रिपाठी पीडब्लूडी अध्यक्ष, इं.शकेब अहमद जल निगम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं. अरूण प्रताप सिंह आरईडी उपाध्यक्ष, इं. प्रदीप शुक्ला सिंचाई विभाग मण्डल सचिव, राजीव सिंह सिंचाई विभाग वित्त सचिव, इं. सुरेश सिंह सिंचाई विभाग प्रचार सचिव और इं. ब्रजेश सिंह पीडब्लूडी लेखा सम्प्रेक्षक चुने गए।
इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि कुॅवर ब्रजेश सिंह राज्य मंत्री लोक निर्माण ने अधिवेशन का उद्घाटन करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहाकि अभियंता समाज देश की दिशा और दशा को तय करता है। अवर अभियंता संवर्ग सरकार की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि समस्याएं है तो उसका समाधान भी है। एसोसिएशन, संगठन, संघों और सरकार की सोच सकारात्मक है तो समाधान अवश्य निकलेगा। उन्होने कहा कि संसाधन सीमित है, उन्ही से काम चलाना है लेकिन संसाधन इतने भी कम नही की काम न चलाया जा सकें। आप सरकार की प्राथमिकता का ध्यान रखें सरकार आपका पूरा ध्यान रखेगी। इस दौरान अपने सम्बोधन में महासंघ के महासचिव जी.एन. सिंह ने कहा कि सरकार ने कोरोना के संक्रमण काल के दौरान अवर अभियंताओं के बड़े प्रयास और संघर्ष के बाद मिलने वाले 400 रूपये प्रोत्साहन भत्ते पर रोक लगा दी थी। यह रोक सरकार की आर्थिक ठीक होने पर अपने आप हटाई जानी चाहिए थी। क्योकि कोरोना काल में अवर अभियंताओं ने अपनी जबरदस्त भागीदारी निभाई थी। लेकिन सरकार ने सचिवालय संवर्ग का भत्ता तो वापस कर दिया पर अवर अभियंता अब तक इससे वंचित है। उन्होंने राज्य मंत्री कुवर ब्रजेश सिंह से उक्त रोके गए 400 रूपये भत्ते को तत्काल बहाल किये जाने की मांग रखी।
महासंघ के दशम मण्डलीय मंें आयोजित तकनीकि सेमिनार में कई अभियंताओं ने अपने विचार रखें। अधिवेशन को अतिथि इं. हेमन्द्र प्रताप विधि सलाहकार महासंघ, विशिष्ठ अतिथि इं. राकेश त्यागी अध्यक्ष, इं. जी.एन. सिह महासचिव डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष एन.डी. द्विवेदी, महामंत्री प्रकाशचंद और वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार आदि ने सम्बोधित किया।