बरसात का कहर पेड़ गिरने से बिजली के सात पोल तार जमींदोज गाँवो में पसरा अंधेरा

Spread the love

बीजपुर (सोनभद्र) बुधवार की रात हुई मूसलाधार बारिश में इंजानी गाँव के पास भारी भरकम एक पेड़ सड़क पर गिर गया पेड़ गिरते ही नधिरा सबस्टेशन से जुड़े बकरिहवा फीडर और जलकल फीडर के सात पोल जमींदोज हो गए।आयेदिन पोल तार गिरने से पिछले 10 दिन से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है ग्रामीण दस दिन से अंधेरे में जीवन ब्यतीत करने को मजबूर हैं।

पिछले चार दिन से 33 केवीए मेन लाइन में फाल्ट से आपूर्ति बदहाल चल रही थी कि सात पोल गिरने से बिजली आने की उम्मीद पर पानी फिर गया है।धड़ाधड़ पोल और तार गिरने के साथ बार बार 33 केवीए कभी 11 केवीए कभी एलटी लाइन के फाल्ट ने बितरण निगम के अधिकारी और कर्मचारी आजिज आ गए हैं। जर्जर उपकरण के कारण संसाधन पर लोड पड़ते ही पूरा सिस्टम बैठ जा रहा है।बताते चले कि फाल्ट के कारण नधिरा बभनी बीजपुर उपकेंद्र से जुड़े लगभग एक लाख की आबादी बिजली के अभाव में संकट झेल रही है।इस बाबत उपखण्ड अधिकारी म्योरपुर शिवम गुप्ता ने कहा मैं यहां नया आया हूँ लगता है प्रकृति हमारा भी परीक्षा ले रही है उपभोक्ता धैर्य बनाए रखें सब ठीक कराया जाएगा और जल्द आपूर्ति बहाल का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.