रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मियों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया

Spread the love

रेणुकूट, सोनभद्र / मंगलवार को सुबह 10 बजे से रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर एआईएलआरएसए (ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन) की रेणुकूट शाखा द्वारा केंद्रीय समिति के आवाहन पर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया। 

रेल कर्मियों ने एनपीएस (नई पेंशन योजना) को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने, रनिंग स्टाफ से 8 घंटे से अधिक ड्यूटी न कराने, साप्ताहिक विश्राम के रूप में 46 घंटे का समय देने, और एएलपी (असिस्टेंट लोको पायलट) से सीनियर एएलपी में प्रमोशन 80/20 के आधार पर देने की मांग की। साथ ही, स्पेड (स्पीड एक्सेस डिटेक्शन) के मामले में सेवा से हटाने की प्रक्रिया को बंद करने और एएलपी को रिस्क भत्ता देने की भी मांग की गई। 

प्रदर्शन के अंत में स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ प्रभारी, और ट्रिपल सी को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसके मंडल, शंभू प्रसाद, एनके विद्यार्थी, सत्तार मियां, एके पांडेय, कुणाल कुमार, अभिषेक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.