रेलवे समाचार: बहुत ही धीरे चल रहीं है स्पेशल ट्रेनें, तय हुए समय पर मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे यात्री

Spread the love

यात्री सुविधाओं को लेकर शुरू हुई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें मेमू जैसी ट्रेनों से भी काफी धीरे चल रही हैं। रविवार को 4 स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 3 से 8 घंटे की देरी से कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचीं। ट्रेन की लेटलतीफी से परेशान यात्रियों ने X पर DRM समेत अन्य रेल अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज कराई।

कैंट स्टेशन स्थित पूछताछ काउंटर के कर्मियों के अनुसार स्टेशन से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के समय पर नहीं पहुँच पाने से यात्रियों का समूह काउंटर पर काफी नाराजगी जताते है। ट्रेन संख्या 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 4.15 बजे के बजाय 8 घंटे की देरी से 11.30 बजे कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची। 

वहीं, ट्रेन संख्या 04080 दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 9.45 बजे पहुंचने के बजाय 11.30 बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची है। ट्रेन संख्या 04086 जम्मू-बनारस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय रात पौने 12 बजे के बजाय डेढ़ बजे रात में कैंट स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 05194 पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 4.15 बजे के बजाय सुबह 7.30 बजे कैंट स्टेशन पहुंची।

कोच में मिली पानी की कमी, दुर्गंध से बुरा हाल 

जयनगर-आनंद विहार तक की यात्रा कर रहे यात्री अंबिका, बीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस ट्रेन को कई बार जहां-तहां रोक दिया जा रहा था। कोच में साफ-सफाई भी नहीं और कोच में पानी तक की किल्लत रही। दुर्गंध से काफी बुरा हाल हो गया। 139 नंबर पर शिकायत के बाद बनारस स्टेशन पर कोच में पानी भरा गया। रेल अधिकारियों ने बताया कि नियमित ट्रेनों को पास कराने और कई स्टेशन पर प्लेटफार्म खाली नहीं होने की वजह से में स्पेशल ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ता है। पेयजल और साफ-सफाई तय स्टेशनों पर होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.