सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में राजभाषा पखवाड़ा के तहत आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में राजभाषा पखवाड़ा के तहत कर्मचारियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कहानी लेखन, कविता पाठ जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

पावर डिस्ट्रीब्यूशन सम्मलेन कक्ष, आरएमएचपी सम्मलेन कक्ष  और कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सम्मलेन कक्ष में आयोजित लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में लगभग 90 कार्मिकों  ने भाग लिया। टाउन इंजीनियरिंग सम्मलेन कक्ष  में आयोजित एक अन्य प्रतियोगिता में टाउन इंजीनियरिंग विभाग के सिविल, इलेक्ट्रिकल, वाटर सप्लाई, पब्लिक हेल्थ, हॉर्टिकल्चर इकाइयाँ, टाउन सर्विसेज, सीएसआर के अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने भाग लिया। पाइप प्लांट के कर्मचारियों के लिए आरएंडसी लैब सम्मलेन कक्ष  में एक अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोल्ड रोलिंग मिल, सिलिकॉन स्टील मिल, हॉट स्ट्रिप मिल-I एवं II और रोल शॉप के कर्मचारियों के लिए भी इसी तरह की प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित की गयी । इस प्रतियोगिता में अधिकारियों सहित लगभग 150 कर्मचारियों ने भाग लिया। इनमें से प्रत्येक कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित विभाग प्रमुखों और प्रतिनिधियों ने की। ब्लास्ट फर्नेस-1 एवं V सम्मलेन कक्ष, सिंटरिंग प्लांट-I एवं II सम्मलेन कक्ष तथा मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) सम्मलेन कक्ष  में आयोजित एक अलग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लगभग 185 कार्मिकों ने भाग लिया। मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं एवं आधुनिकरण), सुदीप पाल चौधरी तथा मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं एवं आधुनिकरण), अनीश जमैयार ने मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) सम्मलेन कक्ष में आयोजित प्रतियोगिता की अध्यक्षता की। 

उल्लेखनीय है कि, अधिकतम विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए टाउनशिप एवं मेडिकल सहित पूरे संयंत्र को 24 जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन के प्रथम, द्वितीय एवं  तृतीय पुरस्कार विजेताओं को बाद में एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का समन्वय जनसंपर्क-राजभाषा इकाई द्वारा विभागीय हिंदी अधिकारियों के सहयोग से किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.