रामगढ़ ।14 दिसंबर 2024: स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने और युवाओं को रोजगार के योग्य बनाने की दिशा में, पीवीयूएनएल (PVUNL) ने एसी और वॉटर पंप मरम्मत पर 2 महीने का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम के तहत 13 गांवों के 20 छात्रों को राजकीय मिनी टूल रूम, रांची में प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.के. सिंह ने छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद करते हुए रोजगारपरक कौशल और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इसे युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम के तहत कुल 30 छात्रों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है, जिनमें से 20 छात्रों को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया है। शेष 10 छात्रों को जल्द ही भेजा जाएगा।
हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में पीवीयूएनएल के वरिष्ठ अधिकारी अनुपम मुखर्जी, श्री देवदीप बोस, मनीष खेत्रपाल और मानव संसाधन प्रमुख जियाउर रहमान मौजूद रहे। बलकुदरा और आसपास के गांवों के मुखिया विजय मुंडा समेत कई ग्रामीण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी, बल्कि स्थानीय समुदाय के समग्र विकास में भी योगदान देगी।