मेजा में उत्तर-प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लोक-सुनवाई का आयोजन

Spread the love

प्रयागराज। उत्तर-प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नें दिनांक 24 जून 2024 को मेजा तहसील में स्थित ग्राम सलैया कला के सामुदायिक विकास केंद्र, कोहड़ार में मेजा ऊर्जा निगम के प्रस्तावित मेजा स्टेज 2 के लिए लोक-सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान, परियोजना प्रभावित ग्राम निवासी, निकटवर्ती ग्राम वासी, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, कोरांव विधायक राजमणि कौल, हितधारक, वरिष्ठ पत्रकार एवं क्षेत्रीय प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे। 

लोक-सुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयागराज की अपर जिलाधिकारी प्रयागराज पूजा मिश्रा एवं क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर-प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ एस.सी शुक्ला ने की। लोक सुनवाई के दौरान, मेजा ऊर्जा निगम अधिकारियों द्वारा दूसरे स्टेज में स्थापित की जाने वाली 800 मेगावाट की तीन प्रस्तावित इकाइयों के बारे में बताया। उन्होने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए, मेजा ऊर्जा निगम द्वारा मेजा स्टेज 2 के तहत सबसे उन्नत अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल तकनीक का इस्तेमाल कर तीनों इकाइयों (3×800 मेगावाट) की स्थापना की जायेगी। अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल प्रौद्योगिकी पर आधारित ये इकाइयां पारंपरिक इकाइयों की तुलना में कम कोयले की खपत करती हैं। 

मेजा स्टेज 2 का विस्तार मौजूदा परिसर के भीतर किया जाएगा। हालाँकि अतिरिक्त 114 हेक्टेयर ऐश डाइक और रेलवे साईंडिंग के लिए प्रस्तावित है। जन-प्रतिनिधियों एवं आसपास के गांवो की जनता नें भी अपने सुझावों एवं विचारों को सभी के समक्ष साझा किया। मेजा ऊर्जा निगम द्वारा चलाई जा रही नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कल्याणकारी कार्यक्रमों  एवं गतिविधियों के बारे में भी जानकारी साझा की गयी और प्रबंधन को आने वाले समय में इन सभी योजनाओं को और अधिक बढ़ाने का सुझाव भी दिया एवं आसपास के क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओ का बजट बढ़ाने का भी अनुरोध किया।  

बढ़ी हुई क्षमता के साथ, मेजा ऊर्जा निगम जो एनटीपीसी एवं उत्तर-प्रदेश राज्य विद्युत निगम लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है और आने वाले समय में वह न केवल प्रदेश के विकास में बल्कि देश के भी विकास में एक अहम भागेदारी निभाएगा और प्रदेश की बिजली आपूर्ति के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दर्शाएगा। मेजा ऊर्जा निगम व्यावसायिक उत्कृष्टता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के सर्वोच्च मानको को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सार्वजनिक सुनवाई का सफल समापन देश एवं प्रदेश के विकास को ज़िम्मेदारी से शक्ति देने के लिए कंपनी की  प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.