एनटीपीसी विंध्याचल में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर जन जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

Spread the love
 सोनभद्र, सिंगरौली। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए, एनटीपीसी विंध्याचल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम शृंखला के अंतर्गत पर्यावरण प्रबंधन विभाग एवं मानव संसाधन विभाग के सहयोग से दिनांक 06.11.2022 को प्रातः 08.00 बजे से एनएच 3 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स विंध्यनगर में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुकेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  ई सत्य फनी कुमार महाप्रबंधक(मेंटीनेंस)  राजेश भारद्वाज, महाप्रबंधक(मानव संसाधन)  प्रबीर कुमार बिस्वास, अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी स्कूलों के शिक्षकगण व बच्चों के साथ-साथ भारी संख्या में विंध्यनगरवासी उपस्थित रहें।

यह जन जागरूकता रैली एनएच 3 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर सीजीएम बंगला, बालभवन, एनएच 3 ओल्ड टाइप क्वार्टर से होते हुये वापस होते एनएच 3 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर समाप्त हुई। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उदेश्य टाउनशिप में स्थित दुकानदारो एवं उपस्थित लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक निर्मित समान का इस्तेमाल और खुले में कचरा न जलाने के लिए प्रेरित करना था साथ ही उन्हें इस खतरे से अवगत कराना था कि प्लास्टिक बड़े पैमाने पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुकेश श्रीवास्तव नें अपने उद्बोधन में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन से संबन्धित जानकारी दी एवं पर्यावरण संरक्षण में सबके योगदान के लिए सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया। कड़ी में प्रातः 11 बजे सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर जन जागरूकता रैली टाउनशिप के कमर्शियल काम्प्लेक्स के दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन से संबन्धित स्टीकर तथा बैनर लगाकर सभी को जागरूक करने हेतु प्रेरित भी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.