चहनिया , चंदौली । कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर विकासखंड -चहनिया के शिक्षकों तथा छात्र -छात्राओं ने नए सत्र में स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया| रैली को प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| गांव में भ्रमण करते हुए बच्चों ने स्लोगन “आधी रोटी खाएंगे ,स्कूल जरूर जाएंगे” ” पढ़ी लिखी नारी ,घर-घर की उजियारी “
मम्मी पापा हमें पढ़ाओ ,स्कूल में चलकर नाम लिखाओ “अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप “
जैसे नारों को बोलते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने तथा नामांकन कराने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया | रैली गांव ,मजरे से होती हुई बच्चों ने नृत्य के माध्यम से ,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ,गांव में लोगों को जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया |गीत नृत्य के साथ बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक प्रभात फेरी में भाग लेते हुए विद्यालय पर अपनी रैली को समाप्त किया! रैली में प्रमुख रूप से नंद कुमार शर्मा ,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ,बृजेश कुमार मिश्रा ,श्रीमती पूजा सिंह ,प्रतीक्षा मौर्या ,बंदना कुमारी चौहान, उमा चौबे, राम भजन राम, मंजू देवी ,सुशीला देवी ,ममता रानी गुप्ता, रूबी सिंह, गौतम लाल तथा विजय राज रवि सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री लखपति देवी, मंजू देवी आदि उपस्थित रहीं|