मनोज पांडेय
प्रयागराज। बेहतर पुलिसिंग को लेकर पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने सहायक पुलिस आयुक्त परिविक्षाधीन के पद पर तैनात रहे तेज तर्रार आईपीएस अनंत चंद्रशेखर को थाना अतरसुइया का चार्ज सौंपा। वर्ष 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी अनंत चंद्रशेखर दक्षिण भारत के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी के रूप में चार्ज संभालने के बाद उन्होंने पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा की हमारी सबसे पहली प्राथमिकता पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाना रहेगा। हर पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए प्राथना पत्र की जांच की जाएगी। यदि जांच में कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सख्त से सख्त कारवाही की जाएगी। खासतौर से जो भूमाफिया है दूसरे की जमीन कब्जा कर लेते है और उनको परेशान करते है। ऐसे लोगो को बीट के सिपाही और दरोगा को लगाकर चिन्हित किया जाएगा। अगर किसी भी भूमाफिया के खिलाफ शिकायत मिली तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कारवाही की जाएगी। गरीबों को न्याय मिलेगा जिसका भी काम हो खुद थाने पर आकर अपनी समस्या को बताए उसकी समस्या को सुनकर समाधान किया जाएगा। थाने पर दलालों का प्रवेश बिलकुल वर्जित रहेगा। अगर कोई दलाल थाने के आस पास दिखेगा तो उसके खिलाफ भी कारवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा की प्रयागराज में हमेशा गंगा जमुनी तहजीब कायम रही है। आज से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है यदि किसी को कोई समस्या हो तू मुझे आकर अवगत कराए या मेरे सी, ओ, जी नंबर 9454402818 पर फोन द्वारा भी जानकारी दे सकते है। शिकायत मिलने पर तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा। समय समय पर हम भी तमाम मस्जिदी इबादतगाहों पर जाकर लोगो से बात चीत करते रहेंगे। हमारे छेत्र में अमन और शांति बनी रहनी चाहिए यही उम्मीद हम सबसे करते हैं।