सीएमओ कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Spread the love

सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय परिसर में मंगलवार को अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ एवं संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला व विकास गोस्वामी ने बताया कि एन०एच०एम० संविदा कर्मचारियों की मांगों को पूरा न किये जाने पर विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ सोनभद्र सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ पंजीकरण द्वारा अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में 12 अगस्त,24 को पत्र के माध्यम से (छायाप्रति संलग्न) कर अवगत कराया था, परन्तु अभी तक कोई सार्थक पहल न होने के कारण उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। संगठन की उपरोक्त समस्त जायज मांगों को पूरा नहीं किये जाने पर विवश होकर मंगलवार को जिले के समस्त स्वास्थ्य इकाई पर कार्यरत संविदा कर्मचारियो द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। अगर उक्त दिवस पर उच्चाधिकारियों द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया जो संगठन समस्त कार्यों को बंद करके आगे विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा। 

उपरोक्त विरोध प्रदर्शन के दौरान यदि कोई विभागीय कार्य प्रभावित होता है तो उक्त हेतु पूर्ण रूप से शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस दौरान  शिव सिंह, राजेश, मंदीप, मीरा, अंजलि, सुनीता, वंदना, सोनी, निधि, प्रियंका, आरती, संजना, कौशल्या, राधा, सिंकू, संदीप, अमित, युगवीर, अनुराधा, गोपाल, ललिता, पूजा, अजय, सौरभ, महेश , दिलीप, शिवम, शैलेश, सौरभ, प्रदीप, नेहा केशरी, सुमन, कल्पना, अर्चना, राहुल अजय, पल्लव, रोहित वर्मा, मनोज कुमार सहीत  संविदा कर्मी  मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.