समन्वय व सहयोग से इस प्रकार परियोजनाओं को पूर्ण करें सरकारी परिसम्पत्ति का अनावश्यक ह्रास न हो-डीएम

Spread the love

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सडक कटिंग से सम्बन्धित विभागों/संस्थाओं के साथ बैठक संपन्न

भदोही/ -जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में सडक कटिंग से सम्बन्धित विभागों/संस्थाओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं यथा-लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, जल निगम आदि द्वारा कार्य करते समय आपसी समन्वय की कमी के कारण एक ही सड़क को विभिन्न कार्यों के लिए बार-बार काटना पड़ता है। इससे न सिर्फ सड़कों की स्थिति खराब होती है, वरन जनमानस को जल भराव, यातायात में असुविधा इत्यादि कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। वर्षाकाल में सड़कों के धंसने की घटनाओं में इन्हीं प्रकार के कार्य जो बगैर अर्न्तविभागीय समन्वय के किये जाते हैं, देखने को मिलता है।

जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न कार्यों को संपादित कर रही विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय बैठक करें, जिसमें यह प्लान तैयार कर लिया जाए कि विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किस क्रम में कार्य किये जायेंगे, जिससे सभी कार्य समयबद्ध रूप से संपन्न हों एवं पूर्व से अवस्थित सरकारी परिसम्पत्ति का अनावश्यक ह्रास न हो। यह भी सुनिश्चित करें कि यदि किसी भी कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क काटा जाता है, तो कार्य पूर्ण होने के तत्काल बाद सड़क को पूर्व की स्थिति में पुनर्स्थापित कर दिया जाए। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
अधिशासी अभियंता ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त मार्गो के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जिसमें ज्ञानपुर नथईपुर रोही इमामगंज मार्ग के चौड़ीकरण/सुदृढ़करण का कार्य, चकवा से भरोसगंज मार्ग, जी0टीरोड गिर्द बड़ागॉव, ज्ञानपुर असनांव बभनौटी मार्ग, भदोही अस्थाई डाईवर्जन मार्ग, दशवतपुर से ठकुरईनी का तारा मार्ग, चककौलापति हरिजन बस्ती मार्ग, दुर्गागंज से सराय कंसराय मार्ग, सुरियावां से बहुताचकडाही से कूशाघाट मार्ग, सुरियावां से अभियां मार्ग, वाराणसी भदोही मार्ग से अमवांखुर्द मई मार्ग चौराहा तक मार्ग, परउपुर से पचपटिया मार्ग, पचपटिया यादव व पाल बस्ती मार्ग, रामदेवपट्टी से पचपटिया मार्ग, बरदहां सम्पर्क मार्ग, लक्षापुर पचपटिया से राजपुतानी मई मार्ग ऐसे कुल 36 सड़कों पर पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने ध्यान आकर्षित कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से समन्वय बनाया कर सड़क के कार्य को सुदृढ़ीकरण कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.