पुलिस लाईन ज्ञानपुर  में ग्राम प्रहरियों के सम्मान हेतु आयोजित किया गया कार्यक्रम

Spread the love

भदोही। पुलिस लाईन ज्ञानपुर में ग्राम प्रहरियों (ग्राम चौकीदार) के सम्मान हेतु ‘ग्राम प्रहरी सम्मान समारोह कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। 

आयोजित कार्यक्रम में डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा बढ़ते शीतलहर के प्रकोप से ग्राम प्रहरियों को राहत देने व कर्त्तव्य पालन हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में कार्यरत 800 ग्राम चौकीदारों को कम्बल, टार्च व लाठी का वितरण किया गया। बढ़ते ठंड के मौसम में कम्बल पाकर ग्राम चौकीदारों द्वारा पुलिस अधीक्षक, भदोही का हृदय से धन्यवाद दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि चौकीदार हमारे पुलिस विभाग की सबसे प्रथम कड़ी हैं। पुलिस विभाग से ग्राम प्रहरियों को जोडने एवं प्रोत्साहन हुते संवाद स्थापित कर उन्हें सम्मानित किया गया ताकि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र में घटित कोई भी छोटी से छोटी घटना की सूचना ग्राम प्रहरियों(चौकीदोरों) के माध्यम से जनपदीय पुलिस को तत्काल प्राप्त हो सके। जिससे जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ किया जा सके।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.