अभिभावकों को जोड़ने और बच्चों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से कार्यक्रम “चहक” का आयोजन

Spread the love

चहनिया , चंदौली । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर विकासखंड चहानिया जनपद चंदौली में माता उन्मुखीकरण तथा अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम ‘चहक ‘का आयोजन प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव की देखरेख में किया गया!

 प्रधानाध्यापक ने बताया की माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में तथा स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम के अंतर्गत  ‘चहक’ कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में अभिभावकों को जागरूक करने हेतु किया जा रहा है जिससे बच्चे खुशनुमा माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें ! स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही प्रतीक्षा मौर्य ,मंजू देवी जो कक्षा एक में बच्चों को प्रति सप्ताह की शैक्षणिक गतिविधियां करते हुए उनकी अंतर्निहित क्षमताओं का विकास कर रही है! सभी सम्मानित अभिभावकों की उपस्थिति में कक्षा एक की  छात्रा साक्षी  तथा बाल वाटिका की छात्रा काव्या पाल ने राधा और कृष्ण का अभिनय करते हुए नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ! कक्षा एक के बच्चों ने कविता कहानी के माध्यम से अपनी भाषा की क्षमताओं की प्रस्तुति करते हुए अपना परिचय दिया ,!

कक्षा एक के बच्चे साक्षी ,माहिया ,आस्था यादव ,रितिक यादव ,मयंक ,आयुष, शिवांश ,अभिनव ,पायल ,आकक्षा पाल, श्रेया, ज्योति यादव, आंचल ,दयानंद ,नीरू ,विनीता ,प्रिंस ,अंकित ,अमन और समीर ने अपनी भाषा की दक्षता का अपने कविता के माध्यम से तथा गीत  के माध्यम से प्रदर्शन किया !’ चहक ‘कार्यक्रम को देखकर सम्मानित अभिभावकों ने मुक्त कंठ से शिक्षकों की प्रशंसा की तथा आने वाले समय में इन बच्चों की दक्षताओं का निरंतर विकास ऐसे ही होता रहे इसकी शुभकामनाओं के साथ उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया !

शैक्षणिक गतिविधियों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रधान अध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा कॉपी, पेंसिल, रबर ,कटर इत्यादि सामग्रियों को देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा मिष्ठान खिलाकर बच्चों को शुभकामनाएं दी! विद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष अनारकली ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएं दी! इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के शिक्षक नंद कुमार शर्मा, बृजेश कुमार मिश्रा ,पूजा सिंह ,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, ममता रानी, रूबी सिंह, गौतम लाल, उमा चौबे ,वंदना चौहान ,सुशीला देवी, राम भजन राम ,विजय राज रवि  ,तेतरा देवी ,पिंकी देवी ,तारा देवी ,दुखना देवी ,सुंदरी देवी ,केवला देवी आंगनवाड़ी से लखपति देवी तथा मंजू देवी अभिभावक मुन्नी देवी ,सुशीला देवी, लालमणि देवी ,श्याम नारायण पाल ,दीपक पाल सहित गणमान्य अभिभावक मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published.