21फरवरी को जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकालेगे किसान
अस्थाई टोल प्लाजा को हटाने की मांग
अहरौरा, मिर्जापुर/ भारतीय किसान यूनियन की बैठक सोमवार को वनस्थली महाविद्यालय अहरौरा के पास हुई बैठक में किसानो की समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया और उसके समाधान के लिए अधिकारियो का ध्यान आकर्षित कराया गया इसके साथ वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित अस्थाई अवैध टोल प्लाजा को हटाने की किसानों ने आवाज उठाई।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह ने कहा की सोन लिफ्ट परियोजना का पानी डोंगिया और अहरौरा जलाशय और मड़िहान क्षेत्र में देने के साथ ही जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। डगमगपुर या चुनार के पास गंगा नदी में लिफ्ट कैनाल लगाकर जरगो जलाशय को भरा जाएं और जरगो जलाशय से हुसैनपुर बियर में पानी दिया जाएं ।
उन्होंने कहा कि जनपद के सभी बांधों से जल जीवन मिशन के लिए पानी लिया जा रहा है तो बांधों को अन्य स्रोतों से भरकर किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाय ।
बैठक में आज़ादी के लड़ाई के महान मराठा योद्धा, हिंदवी साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जन्म दिवस मनाया गया ।बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी और संचालन जिला सचिव पंचम सिंह ने किया।
बैठक में अस्थाई टोल को लेकर बार बार किसानों द्वारा पत्रक और आन्दोलन के मांग को नजर अंदाज करने पर किसानों ने नाराजगी जताई।पंचायत मे राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर यह तय हुआ कि 21फरवरी को जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जायेगा ।मड़िहान, लालगंज, सदर तहसील के लोग 12 बजे दिन मे पटेल चौराहा (भरुहना चौराहा) पर उपस्थित होगे।चुनार तहसील के किसान 10 बजे दिन में जमुई बाईपास पुल के नीचे उपस्थित होकर मिर्जापुर के लिए कूच करेंगे।