समस्या : ट्रान्सफार्मर जलने से अंधेरे में हैं निझरी गांववासी 

Spread the love

विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते ग्रामीण आक्रोशित

अहरौरा, मिर्जापुर / क्षेत्र के  निझरी गांव में लगा 25 के वी का ट्रांसफॉर्मर जल जानें से गांव के लोग एक सप्ताह  से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया की निझरी गांव में बिजली आपूर्ति के लिए 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है जो एक सप्ताह  से जल गया है और विभागीय अधिकारी ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के नाम पर हीलाहवाली कर रहे हैं।

गांव के लोगों ने बताया की गांव में जंगल महाल फीडर से विद्युत की आपूर्ति होती है विगत एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल जानें के कारण विद्युत आपूर्ति पुरी तरह से वाधित हो गई है जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे एवं प्रचंड गर्मी में जीवन यापन करने को विवश है ।तथा उन्हें पीने के लिये पानी भी नही मिल पा रहा है।  ग्रामीणों के द्वारा ट्रांसफार्मर जलन की आनलाइन शिकायत विभाग के बेवसाइट पर दिनांक 04 अगस्त को एव हेल्पलाइन नंबर 1912 पर ग्रामीणों द्वारा किया गया उसके बाद जंगल महाल फीडर के कैंप कार्यालय इमिलिया चट्टी नहर पर भी जाकर ग्रामीणों द्वारा जे ई से संम्पर्क किया गया परन्तु विद्युत विभाग के द्वारा अभी तक कोई कारवाई नही किया गया ।

गांव में जला ट्रांसफार्मर कब बदला जाएगा विद्युत आपूर्ति कब तक बहाल होगी इस बात पर विभाग के द्वारा ग्रामीणों को केवल गोल मटोल जबाब एवं सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है । ग्रामीणों ने कहा कि यदि हमारे गांव की विद्युत आपूर्ति अविलम्ब बहाल नही होती है तो हम लोग इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने को बाध्य होंगे । ग्रामीणों जयप्रकाश त्रिपाठी, मंगला , सुरेन्द्र पाण्डेय, देवी प्रसाद पाण्डेय , तेज बहादुर त्रिपाठी, अरूण कुमार उपाध्याय , मुकुन्द लाल पाण्डेय, श्रीकान्त पाण्डेय , राजेन्द्र पाण्डेय , कृष्णा पाण्डेय , अरुण कुमार पाण्डेय, ऋषि पाण्डेय , दीपक पाण्डेय इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी एव एक्सियन चुनार का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराया है।

इसी तरह रोशनहर गांव में भी विद्यालय के पास लगा हुआ 10 के वी का ट्रांसफॉर्मर लगभग पन्द्रह दिनों से जला हुआ है और गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश है। इस संबंध में एस डी ओ अहरौरा संजय यादव ने बताया की ट्रांसफार्मर जलने की जैसे ही शिकायत 1912 पर मिलती है हम लोग स्टोर मिर्जापुर भेज देते हैं । कोशिश किया जाएगा की जल्दी लग जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.