बुलंदशहर। सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत THDC, खुर्जा द्वारा मीरपुर इंटर कॉलेज (80 विद्यार्थी) और जावल इंटर कॉलेज (70 विद्यार्थी) में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल थीं।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।