बी.सी.सी.आइ द्वारा आयोजित नेशनल क्रिकेट एकेडमी U-15 कैंप में बरेका क्रिकेट एकेडमी की प्रिया पटेल का चयन

Spread the love

वाराणसी । बनारस रेल इंजन कारखाना में प्रशिक्षणरत क्रिकेट एकेडमी की खिलाड़ी प्रिया पटेल का चयन अंडर-15 महिला वर्ग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित दिनांक 29 अप्रैल से 23 मई तक  बंगलौर में आयोजित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हाई परफोर्मेंस कैंप में हुआ है। वर्तमान सत्र में खिलाड़ी प्रिया पटेल को उत्तर प्रदेश की टीम के लिए चयन किया गया था जिसमे उन्हें उपकप्तान बनाया गया। वह विकेट कीपर व मध्य क्रम की बल्लेबाज भी है। उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए इनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है जिसमे इन्होंने 6 मैचों में कुल 7 विकेट कीपिंग कैच, 5 स्टंपिंग व 3 रन-आउट एवं बल्लेबाजी में कुल 89 रन अर्जित करते हुए 4 मैचों में नाबाद रही। इसी प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन एन.सी.ए., बंगलौर के लिए हुआ है।

खिलाड़ी प्रिया पटेल बरेका स्टेडियम में कड़ी मेहनत के साथ परिश्रम करते हुए कोच अनिल राय के मार्ग दर्शन में क्रिकेट की बारीकियां सीखती है। इनके चयन पर बरेका महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव, बरेका खेल संघ के महासचिव व मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन सुनील कुमार, क्रिकेट सचिव व उप मुख्य अभिकल्प इंजीनियर एस. के. सिंह एवं वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी बहादुर प्रसाद जी ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.