वाराणसी। देश के किसानों को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अक्टूबर 2024 को वाशिम, महाराष्ट्र से 18वीं किस्त का हस्तांतरण किया। इस अवसर पर आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके) वाराणसी पर उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम का अवलोकन विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों, किसानों, कृषि सखियों और रावे के छात्रों द्वारा किया गया और सभी ने प्रधानमंत्री जी एवं अन्य विशिष्ट गणों के उद्बोधन का श्रवण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित कृषक कमलेश सिंह जी उपस्थित रहे, जिनका योगदान किसानों की समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के माध्यम से किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभों को समझा और कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हुए।