Prime Minister Modi ने गुरुवायूर में भगवान कृष्ण के मंदिर में की पूजा-अर्चना

Spread the love

हेलीपैड से प्रधानमंत्री मोदी श्रीवलसम अतिथि गृह गए जहां उन्होंने मंदिर में पूजा करने से पहले केरल का पारंपरिक परिधान पहना। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के गुरुवायूर में भगवान कृष्ण के मंदिर में बुधवार सुबह पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री पूजा के दौरान पारंपरिक परिधान ‘मुंडू’ और ‘वेष्टि’ (सफेद शॉल) धारण किए हुए थे। प्रधानमंत्री के दौरे के कारण मंदिर में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

मोदी सुबह करीब 7.35 बजे हेलीकॉप्टर से गुरुवायूर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर श्रीकृष्ण कॉलेज मैदान पर उतरा जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैंकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता घंटों से उनके स्वागत में खड़े थे। मोदी के स्वागत के लिए हेलीपैड पर मौजूद लोगों ने भाजपा के झंडे लहराए। उन्होंने पार्टी के रंग की टोपियां पहनी हुई थीं।

हेलीपैड से प्रधानमंत्री मोदी श्रीवलसम अतिथि गृह गए जहां उन्होंने मंदिर में पूजा करने से पहले केरल का पारंपरिक परिधान पहना। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होंगे।

कोच्चि लौटने से पहले वह त्रिशूर जिले के त्रिप्रयार श्री राम स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वह कोच्चि में केंद्र सरकार और पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम को राज्य में पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.