एनटीपीसी-विंध्याचल में कोर वैल्यू के अंतर्गत “संगठन पर गौरव” उत्सव का हर्षोल्लास के साथ किया गया समापन

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना में दिनांक 02.10.2024 को परियोजना के वीवा क्लब मे कोर वैल्यू के अंतर्गत सितम्बर माह में “संगठन पर गौरव” उत्सव का हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य-अतिथि कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल)  ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)  समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सालय) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(हरित रसायन)  सूजय कर्माकर, महाप्रबंधक (परियोजना)  अतिन कुंडु, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल)  राकेश अरोड़ा, सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सुहासिनी संघ की  पदाधिकारीगण एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ विजयी प्रतिभागीगण भी उपस्थित रहे ।  

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। तत्पश्चात एनटीपीसी गीत गाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। सर्वप्रथम संगठन पर गौरव उत्सव के समापन अवसर पर कोर वैल्यू चैम्पियन अपर महाप्रबंधक(ईएमडी)  संदीप कोहली ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने स्वागत भाषण के माध्यम से सितंबर माह में कोर वैल्यू के अंतर्गत संगठन पर गौरव उत्सव प्रतियोगिता की स्थिति से सभी को अवगत कराया । साथ ही संगठन पर गौरव उत्सव प्रतियोगिता के दौरान स्कूली बच्चों, महिलाओं (गृहिणियों),कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों हेतु आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया ।

कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल)  ई सत्य फणि कुमार ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि एनटीपीसी की कार्य संस्कृति सकारात्मक है, वह अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। एनटीपीसी विंध्याचल ने कर्मचारियों, उनके परिवारों और संविदा कर्मियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन करके सितंबर 2024 में “संगठन पर गौरव ” के अपने मूल मूल्य का जश्न मनाया। यह पहल सभी संगठनात्मक स्तरों पर नैतिक आचरण और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी के समर्पण को प्रदर्शित करती है। उन्होने यह भी कहा कि “संगठन पर गौरव “सबसे महत्वपूर्ण मानवीय मूल्य है इसे हमेशा बरकरार रखना चाहिए। इस प्रतियोगिता के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी तथा भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

समारोह के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा संगठनात्मक गौरव पर आधारित विभिन्न वर्गों –कर्मचारियों , उनके परिवारों व बच्चों एवं संविदा कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे – कहानी लेखन,  चित्रकला  प्रतियोगिता, कविता लेखन एवं नारा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.