अनपरा (सोनभद्र) हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन रेणुसागर द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम के अर्न्तगत महिलाओं व नवयुवतियो के स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रेनूसागर स्थित क्षमता विकास केन्द्र पर किया गया। जिसके अर्न्तगत लोगों को बताया गया कि जागरूकता से ही बचाव सम्भव है बीमारियों को छिपाये नही बल्कि समय रहते इलाज करवाये व चिकित्सक से अवश्य परामर्श ले।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित क्षमता विकास केन्द्र पर रेनूपावर डिवीजन हॉस्पिटल की कुशल महिला चिकित्सक डा० नेहा सिन्हा ने नवयुवतियो व महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न पहलू को समझाते हुए कहा कि हमारे शरीर में ईश्वर ने जो संरचना दी है उन सभी का कुछ न कुछ महत्वपूर्ण कार्य है और सारे अंग एक दूसरे के पूरक है। अपने स्वास्थ्य व खान पान के लिये सदैव सजग रहना चाहिए है। साथ ही उन्होने हर उम्र की बालिका व महिलाओं में होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार सें बताया,तथा उपस्थित महिलाओ द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी पूछे गये प्रश्नो का बहुत ही सरल ढंग से उत्तर दिया साथ ही उन्होने स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए लोगो से आग्रह किया। इसके पूर्व ग्रामीण विकास विभाग की टीम ने गुलदस्ता देकर डा० नेहा सिन्हा का स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन सुनीता शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुषमा, विजय लक्ष्मी, बबीता मसीह, आराधना, अनीता प्रजापति व टीम का सराहनीय सहयोग रहा। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का सभी महिलाओं ने भूरी-भूरी प्रसशा की l