राष्ट्रपतीय निर्वाचन-2022 के मतदान को निष्पक्ष एंव पारदर्शी ढ़ग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त भारत निर्वाचन आयोग के आब्जर्वर (प्रेक्षक) ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा तथा मतदान स्थल का किया निरीक्षण
लखनऊ / राष्ट्रपतीय निर्वाचन 2022 के मतदान को निष्पक्ष एंव पारदर्शी ढ़ग से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजीव सिंह ठाकुर, अपर सचिव, डी0पी0आई0आई0टी0 को आब्जर्वर (प्रेक्षक) नियुक्त किया गया है। इस निर्वाचन के आब्जर्वर (प्रेक्षक) राजीव सिंह ठाकुर ने आज 18 जुलाई 2022 को होने वाले राष्ट्रपतीय निर्वाचन-2022 के मतदान दिवस की तैयारियों की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ वैठक की। इसके बाद उन्होने मतदान स्थल का निरीक्षण किया तथा मतदान के दिन मतदान करने वाले के आने तथा जाने के मार्गो, सभी व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिये गये।
इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व पीठासीन अधिकारी बृजभूषण दुबे द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित की गई तैयारियो व अन्य व्यवस्थाओं आदि की जानकारी प्रेक्षक महोदय को दी ।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि राष्ट्रपतीय निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है। 18 जुलाई, 2022 को सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हो कर सायं 05 बजे तक मतदान सम्पन्न किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अजीत कुमार शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी रत्नेश, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लखनऊ पीयुष मौर्डिया, मार्शल विधानसभा कैप्टन मनीष राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।