सोनभद्र/सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र की प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती गीतांजली सिंह के मार्गदर्शन में सोनवानी ग्राम, पिपरी के प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें चिकित्सीय परीक्षण के साथ ही दवाइयां भी वितरित की गईं। इस शिविर के माध्यम से 62 पुरुष, 60-महिलायेँ एवं 18 बच्चे लाभान्वित हुए। शिविर के दौरान सर्दी-खासी, उदर रोग, वॉर्म इन्फेक्शन, त्वचा रोग तथा गर्भवती महिलाओं से संबन्धित बीमारियों का इलाज किया गया । मरीजों को दवाओं के साथ ही विटामिन ए, प्रोटीन पाउडर, आयरन इत्यादि सप्लीमेंट भी निःशुल्क दिए गए। इस अवसर पर प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा गीतांजली सिंह ने कहा शरीर का स्वस्थ रहना सबसे बड़ा सुख माना जाता है इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर समिति की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं। गौरतलब है कि पूर्व में भी महिला समिति के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहे हैं|