सोनभद्र/ सिंगरौली/ एनसीएल के बीना क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाली ‘प्रेरणा महिला समिति’ की अध्यक्षा श्रीमती गीतांजलि सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को बीना कॉलोनी में काम करने वाली महिलाओं को टॉर्च का वितरण किया गया | इस दौरान 25 महिलाएं लाभान्वित हुईं |
बारिश के महीने में विषैले कीडों की संख्या आम तौर पर बढ़ जाती है और रात के समय अंधेरे में ये नुकसान पहुंचा सकते हैं | इसी को ध्यान में रखते हुए महिला समिति ने यह कदम उठाया है | कार्यक्रम के दौरान महिला समिति की सभी सदस्याएँ उपस्थित रहीं ।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा श्रीमती गीतांजलि सिंह ने सभी महिलाओं को बरसात के दौरान विशेष रूप से घर व आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखने,रात मच्छरदानी का उपयोग करने की भी सलाह दी |