सोनभद्र।एनसीएल बीना की प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती गीतांजलि सिंह के मार्गदर्शन में बीना में निर्माणाधीन इको पार्क में कार्यरत 80 मजदूरों को कम्बल बाँटे गये ।
बीना परियोजना में ईको पार्क का निर्माण किया जा रहा है जहाँ बाहर से मजदूर लाए गये है । सभी मजदूर वहीं आसपास रहते है । बढ़ती हुई ठंढ को देखते हुए प्रेरणा महिला समिति ने यह कदम उठाया । श्रीमती गीतांजलि ने सभी मजदूरों को ठंढ से बचाव एवं सुरक्षित रहने हेतु आगाह किया । इस अवसर पर समिति की अन्य सदस्यायें भी उपस्थित रहीं ।